Dhamtari news: डेम से लगे होने के बावजूद गहराया जल संकट, ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार

Water problem in villages adjacent to Gangrel Dam डेम से लगे होने के बावजूद गहराया जल संकट, ग्रामीण क्षेत्रों में मचा हाहाकार

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 01:10 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 01:11 PM IST

Water problem in villages adjacent to Gangrel Dam: धमतरी। छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन जिलो की प्यास बुझाने वाले गंगरेल बांध के आसपास लगे गंगरेल, बरारी, मरादेव सहित आधा दर्जन गांवो में गर्मी शुरू होने से पहले ही पेयजल की दिक्कत शुरू हो गई है। जिससे ग्रामीणो को आने वाले दिनों को लेकर चिंता सताने लगी है। ऐसे में ग्रामीण पेयजल समस्या को दूर करने की मांग कर रहे है।

read more: Jashpur news : इस गलती के कारण नहीं मिल रहा आरक्षण का लाभ, उरांव समाज ने जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन

दरअसल, वर्तमान में गंगरेल बांध लबालब भरा हुआ है। इसके बाद भी आसपास के गांवो में वाटर लेबल नीचे चला जाना हैरानी की बात है। ग्रामीणों ने बताया की आसपास के गांवो में वाटर लेबल काफी नीचे चला गया है। ऐसे में हैंडपंप और मोटर पंप ने जवाब देना शुरू कर दिया है। कहा की अभी तो गर्मी की शुरूआत नही है तो ये हाल हैं.. भारी गर्मी में ग्रामीणो के सामने पानी को लेकर विकराल समस्या हो सकती है। बहरहाल जिला प्रशासन गंगरेल क्षेत्र के गांव में पानी की समस्या को दूर करने की बात कह रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें