Dhirendra Shastri CG Visit: ‘सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर व जशपुर में’.. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- चर्च के सामने करेंगे कथा

'सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर जशपुर में'.. Dhirendra Shastri CG Visit, Said That the greatest risk of conversion is in Bastar Jashpur

Dhirendra Shastri CG Visit. IBC24 Archive

बिलासपुरः Dhirendra Shastri CG Visit: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर जशपुर में है। आगामी समय मे जशपुर में कथा करेंगे। वहां एशिया का दूसरे सबसे बड़ा चर्च है। उसके ठीक सामने कथा करेंगे। भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा। हमने प्लान बना दिया है। संतों का कमंडल बागेश्वर धाम से निकलेगा।

Read More : JEE Advanced Result 2025: पहले ही प्रयास में पाई सफलता, रौशन किया मध्यप्रदेश का नाम, सीएम मोहन ने दी बधाई, जानें कौन है मुजाहिद हुसैन?

Dhirendra Shastri CG Visit: उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि अद्भुत है। प्रभु श्री राम का ननिहाल है। यहां आकर प्रसन्नता हुई। आगामी समय मे छग में पदयात्रा करेंगे। 7 नवम्बर से दिल्ली से वृंदावन तक भी पदयात्रा करेंगे। बस्तर में नक्सलियों को लेकर कहा कि उनके खिलाफ बस्तर क्षेत्र में अभियान चला। CM साय, गृहमंत्री विजय शर्मा व केंद्रीय गृहमंत्री को साधुवाद। उन्होंने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि भारत को भारत रहने दें। मूलधारा में आकर भारत की परंपरा के साथ चलें, ताकि विदेशी ताकतों से लड़ सकें। भारत को अखंड बनाया जा सकें।

Read More : Free Aadhaar Card Update: बड़ी खबर… इस दिन है आधार कार्ड अपडेट कराने की आखिरी तारीख, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च है। यह जशपुर ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और ईसाई धर्मावलंबियों के आस्था का बड़ा केंद्र है। इस चर्च के निर्माण की परिकल्पना बिशप स्तानिसलाश ने बेल्जियम के प्रसिद्ध वास्तुकार कार्डिनल जेएम कार्सि एसजे की मदद से की थी। इसे बनाने में करीब 17 साल लगे हैं। कुनकुरी चर्च की नींव 1962 में रखी गई थी। उस समय कुनकुरी धर्मप्रांत के बिशप स्टानिसलास लकड़ा थे।