Contract employee news today: बर्खास्त संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल पर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

Contract employee news today: बर्खास्त संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल पर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

Contract employee news today: बर्खास्त संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल पर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

Contract employee news today

Modified Date: January 2, 2026 / 08:27 pm IST
Published Date: January 2, 2026 8:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में NHM के 25 संविदा कर्मचारियों की पुनः बहाली
  • आंदोलन के समय बर्खास्त किए गए थे, अब आदेश जारी हुआ
  • जिला स्तर पर उपस्थिति स्वीकार करने के निर्देश दिए गए

रायपुर: Contract employee news today छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। मिशन ने 25 बर्खास्त कर्मचारियों को पुनः सेवा में बहाल कर दिया है। इस सभी कर्मचारियों को आंदोलन के समय बर्खास्त किया गया था। जिसके बाद अब पुनः सेवा में बहाल कर दिया गया है इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार आंदोलन के समय जिन कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया था, उनमें कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल थे।

Contract employee news today: अपनी मांगों को लेकर कर रहे थे हड़ताल

बता दें कि कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर सरकार ने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। सरकार ने अब 25 ऐसे कर्मचारियों को वापस नौकरी में बहाल करने का फैसला लिया है, जो बर्खास्त किए गए थे।

एनएचएम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि संबंधित 25 संविदा कर्मचारियों की जिला स्तर पर सेवा बहाली की जाएगी और उनकी कार्य पर उपस्थिति स्वीकार की जाएगी। इसके लिए सभी संबंधित जिलों के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला स्वास्थ्य समितियों को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।