हितग्राहियों के सेहत से खिलवाड़, पीडीएस दुकानों से हो रहा खराब चना का वितरण, प्रशासन ने साधी चुप्पी

हितग्राहियों के सेहत से खिलवाड़, पीडीएस दुकानों से हो रहा खराब चना का वितरण : Distribution of bad gram from DS shops

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 11:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : पेंड्रा के पीडीएस दुकानों से खराब चना का वितरण हितग्राहियों को किया जा रहा है। इस चना को खाने के बाद तबीयत खराब हो सकती है। इस पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

Read more : लिव इन में रहना लड़की को पड़ गया भारी, 8 महीने तक ये घिनौना काम करता रहा जवान, युवती की आपबीती सुन पुलिस भी रह गई हैरान 

दरअसल, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के झिरनापोड़ी और पिपरिया सरकारी राशन दुकानों से सरकारी राशन दुकानों से बीपीएल कार्ड धारियों को खराब चना मुहैया कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसे लेने से इनकार कर दिया है और प्रशासन साफ चना देने की मांग की है।

Read more : ऑफिस में ही 52 परियों पर दांव लगा रहे थे जनपद के कर्मचारी, पुलिस ने दी दबिश, 9 लोग गिरफ्तार 

राशन दुकान संचालकों ने अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी है। लेकिन खराब चना को अब तक नहीं वापस लिया गया है। खाद्य विभाग की लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रही है। अब देखना होगा खराब चना वितरण मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।