Ambikapur Crime News: घरेलू विवाद ने छीनी बड़े भाई की जान, छोटे भाई ने डंडे से पीटकर की हत्या… इलाके में सनसनी

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला में घरेलू विवाद ने एक परिवार को तोड़ कर रख दिया। छोटे भाई ने गुस्से में बड़े भाई की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 02:56 PM IST
HIGHLIGHTS
  • ग्राम बटईकेला में घरेलू विवाद ने ली एक जान
  • छोटे भाई ने डंडे से पीट-पीटकर बड़े भाई की की हत्या
  • इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

Ambikapur Crime News: सरगुजा ज़िले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ये घटना ग्राम बटईकेला में हुई जिसके कारण अब पूरे इलाके में दहशत और हैरानी का माहौल है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, परिजनों के बीच किसी घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ था। धीरे-धीरे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसा में बदल गया। गुस्से में छोटे भाई ने घर में रखा डंडा उठाया और बड़े भाई पर टूट पड़ा। उसने बिना कुछ सोचे-समझे कई बार उस पर वार किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक और आरोपी दोनों सगे भाई थे

मृतक और आरोपी दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। परिवार में पिछले कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी कि जानलेवा बन जाएगी। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।

आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया

सूचना मिलने पर सीतापुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जाँच की और सारे सबूत इकट्ठा किए। आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है इसके साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

घरेलू विवाद के चलते ये गंभीर अपराध हुआ

थाना प्रभारी ने बताया कि “घरेलू विवाद के चलते ये गंभीर अपराध हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया गया है।” स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन और घरेलू जिम्मेदारियों को लेकर समय-समय पर तनाव बना रहता था। कई बार पंचायत में भी मामला उठ चुका था, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो पाया।

गांव के लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। कई लोगों ने कहा कि अगर समय रहते परिवार ने बातचीत से मामला सुलझा लिया होता तो आज ये दुखद स्थिति न बनती।

इन्हें भी पढ़ें-  Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: बॉलीवुड के इस कपल ने फिर थामा कानूनी रास्ता, रखी 4 करोड़ की बड़ी मांग!

Kantara Chapter 1 Review: ऋषभ शेट्टी की फिल्म देख दर्शकों के रोंगटे हुए खड़े! यहाँ जानिये दर्शकों को कैसी लगी कांतारा चैप्टर 1

घटना कहाँ और कब हुई?

यह वारदात सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला में हुई।

क्या दोनों आरोपी और मृतक भाई थे?

हाँ, दोनों आरोपी और मृतक सगे भाई थे।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लिया है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।