Pathalgaon Road Accident News: अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ़्तार ट्रैक्टर, दबने से हुई चालक की मौत

Pathalgaon Road Accident News: जशपुर जिले के ग्राम पंचायत पतराटोली में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई।

  • Reported By: Jitendra Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 10:25 AM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 10:25 AM IST

Pathalgaon Road Accident News/Image Credit: IBC24

Pathalgaon Road Accident News: पत्थलगांव: जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत पतराटोली में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से उसके निचे दबने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मृतक चालक राजकुमार सिदार ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने गया था।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh in Morocco: ‘पीओके अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा, इस बार ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और 3 होगा’.. मोरक्को से रक्षामंत्री का पाक को सीधा मैसेज

कैसे हुआ हादसा

Pathalgaon Road Accident News: जुताई के बाद मुख्य मार्ग पर लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाकर घर लौटते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गया। गड्ढे में पलटने से चालक ट्रैक्टर नीचे दब गया उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।