DRM ने 2 सेक्शन इंजीनियर और गैंगमेन को किया निलंबित, पैसेंजर के डिरेल होने के मामले में की कार्रवाई

DRM suspends 2 section engineers and gangmen : विशाखापट्टनम किरंदुल रेल लाइन में 3 दिन पहले पैसेंजर के डिरेल होने के मामले

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

suspend

जगदलपुर : DRM suspends 2 section engineers and gangmen : विशाखापट्टनम किरंदुल रेल लाइन में 3 दिन पहले पैसेंजर के डिरेल होने के मामले में जांच अभी जारी है। डीआरएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 सेक्शन इंजीनियर और गैंग मेन को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि हादसा सोमवार को ओडिसा के जैपुर- छत्रिपुट के बीच हुआ था। हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ था, लेकिन किरंदुल से विशाखापट्टनम के लिए जा रही पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

यह भी पढ़े : होटल में दो युवकों ने महिला को बनाया हवस का शिकार, नशीला पदार्थ पिलाकर दिया घटना को अंजाम 

DRM suspends 2 section engineers and gangmen : सिर्फ 5 घंटों के अंदर ही आवागमन बहाल कर लिया गया था, लेकिन पैसेंजर ट्रेन में हुए हादसे को गंभीर मानते हुए डीआरएम ने न केवल जांच के आदेश दिए बल्कि प्रथम दृष्टया दो सेक्शन इंजीनियर और एक गैंगमेन को निलंबित कर दिया है। इससे पहले भी इस जगह पर के के रेल मार्ग पर कई बार हादसे हो चुके हैं। बारिश के दौरान रेल मार्ग पर हादसों की आशंका बनी रहती है।

यह भी पढ़े : धरमजयगढ़ दौरे पर CM बघेल, भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों को दी अनेकों नई सौगात, मिलेंगी ये मूलभूत सुविधाएं