Dhamtari News: शराबी चोरों का तांडव, ए​टीएम को बनाया निशाना, लेकिन कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच सके चोर

Dhamtari News: शराबी चोरों का तांडव, ए​टीएम को बनाया निशाना, लेकिन कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच सके चोर

Dhamtari News | Photo Credit: IBC24

धमतरी: Dhamtari News धमतरी में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी हत्या, चाकूबाजी और चोरी जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर धमतरी में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं कि अब वे सीधे एटीएम मशीनों को निशाना बना रहे हैं।

Read More: School Closed Order Issued: सोमवार को स्कूलों में छुट्टी का आदेश.. प्रशासन ने सभी प्राचार्यों के लिए जारी किया आदेश, निजी विद्यालयों को भी आर्डर

Dhamtari News ताजा मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात दो आरोपियों ने हिटाची एटीएम में घुसकर ताबड़तोड़ की। हालांकि मशीन से कैश निकालने में असफल रहे लेकिन लाखों का नुकसान जरूर कर गए।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला धमतरी के महिमा सागर वार्ड स्थित हिटाची एटीएम का है। जहां दो शराबी युवक गैती और टंगिया लेकर एटीएम पहुंचे और कैश निकालने की नीयत से मशीन पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। काफी देर के मशक्कत के बाद भी आरोपी कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच सके, लेकिन तोड़फोड़ में एटीएम मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बताया जा रहा है कि मशीन में करीब डेढ़ लाख रुपये कैश मौजूद था, लेकिन आरोपी उसे निकालने में नाकाम रहे। सुबह जब एटीएम कर्मी मौके पर पहुंचे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। मशीन की हालत खराब थी और जगह-जगह टूट-फूट साफ दिखाई दे रही थी। अनुमान है कि इस तोड़फोड़ में एक से डेढ़ लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। लेकिन इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर जरूर सवाल खड़े कर दिए हैं।