Bhilai Crime News: पत्नी के ग़म में पति बना हैवान! चचेरे भाई पर तलवार से हमला, आरोपी अनीस का सिर मुंडवाकर निकाला गया जुलूस
Bhilai Crime News: पत्नी के ग़म में पति बना हैवान! चचेरे भाई पर तलवार से हमला, आरोपी अनीस का सिर मुंडवाकर निकाला गया जुलूस
Bhilai Crime News/Image Source: IBC24
- पत्नी के ग़म में बना हैवान,
- चचेरे भाई पर तलवार से हमला,
- आरोपी अनीस गिरफ्तार कर निकाला गया जुलूस,
भिलाई: Bhilai Crime News: पत्नी के छोड़कर जाने का कारण अपने भाई को जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी भाई अनीस को अमरेश्वर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने उसका सिर मुंडवाकर उसका जुलूस भी निकाला।
Bhilai Crime News: झीट गांव में कल दोपहर को अनीस ने अपने चचेरे भाई इकबाल को पुरानी रंजिश के चलते तलवारनुमा हथियार से कई बार वार किया और वहां लोगों के बीच हाथ में हथियार लेकर दहशत फैलाता रहा। इसी बीच पुलिस के आने की खबर पाकर वहां से फरार हो गया। इधऱ् घायल अनीस को रायपुर के मेकाहरा रेफर कर पुलिस ने आरोपी का मोबाइल ट्रेस कर उसे चंद घंटे में ही ढूंढ निकाला।
Bhilai Crime News: इधर आरोपी का पुलिस ने उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला जहां उसने लोगों के बीच दहशत फैलाई थी।अमलेश्वर थाना पुलिस को खबर मिली कि आरोपी रायपुर में अपनी पत्नी से मिलने आया है, तभी उसे घेराबंदी कर उसे धर दबोचा और गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
Bhilai Crime News: इधर पुलिस ने बताया कि सालभर पहले अनीस का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह घर छोड़कर चली गई थी। इसी दौरान इकबाल ने अनीस की पत्नी की बात अनीस के पिता से कराई थी, जिससे नाराज होकर इकबाल उस बात का बदला लेने मौका ढूंढ रहा था और कल जब इकबाल अपने पान की दुकान में बैठा था तब मौका पाकर उसने उस पर हमला कर दिया।

Facebook



