Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Kidnapping Case / Image Source: Ibc24
Bhilai Kidnapping Case भिलाई: भिलाई के कैंप-1 की शिक्षिका राधा साहू के अपहरण के मामले में दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बड़ा खुलासा किया है। कल जिस शिक्षिका के अपहरण की खबर सामने आई थी, वह अपहरण किसी गुंडा-बदमाश ने नहीं बल्कि उसने खुद ही कराया था। अपने अपहरण की कहानी उसने अपने ही मुंहबोले ऑटोचालक भाई के कहने पर रची थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी इंतखाब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Bhilai Kidnapping Case दरअसल, यह पूरा मामला इमोशनल ब्लैकमेलिंग का है। राधा जिस ऑटो से स्कूल जाती थी, उसके चालक इंतखाब आलम ने उससे अच्छी बातचीत कर भाई-बहन का रिश्ता कायम कर लिया। वह इमोशनल बातें कर अपनी गरीबी का हवाला देकर राधा से पहले छोटी-छोटी रकम लेता रहा। चालक ने मौका देख राधा से अपने ऊपर चढ़े लोन को उतारने के लिए बड़ी रकम की मांग की, लेकिन राधा के पास उतने पैसे नहीं थे।
Bhilai Kidnapping Case इंतखाब ने उसे भावुक कर उसके अपहरण की झूठी कहानी बनाई और कल यानी शुक्रवार को झूठे अपहरण को अंजाम दिया। वह घर से स्कूल के लिए निकली तो दोनों ने मिलकर झूठी तस्वीर खींचकर पति को भेजी और पाँच लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पति मुकेश इस घटना की शिकायत करने पुलिस के पास पहुँचा। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि राधा ने खुद कराया था। फिलहाल आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इन्हे भी पढ़ें:-