Bhilai Hit And Run Case: भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा! युवक की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात
भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा...Bhilai Hit And Run Case: Painful road accident in Bhilai! The mysterious death of the young man caused a stir
Bhilai Hit And Run Case | Image Source | IBC24
- नंदिनी रोड छावनी चौक के पास सड़क हादसा,
- दर्दनाक हादसे में युवक की मौत,
- परिजनों ने जताई साजिश की आशंका,
भिलाई: Bhilai Hit And Run Case: नंदिनी रोड स्थित छावनी चौक के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलशन के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
Bhilai Hit And Run Case: परिजनों का आरोप है कि यह महज एक साधारण सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि एक साजिशन हिट एंड रन का मामला है। उन्होंने दावा किया कि गुलशन को जानबूझकर ठोकर मारी गई है। परिजनों का कहना है कि बाइक की हालत देखकर यह सामान्य दुर्घटना नहीं लगती बल्कि किसी अन्य वाहन से जोरदार टक्कर की आशंका है।
Bhilai Hit And Run Case: घटना की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही शव को सुपेला अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया गया। सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों की शंका को गंभीरता से लेते हुए जामुल पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
Bhilai Hit And Run Case: पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हादसा था या साजिश। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इलाके में सुरक्षा और निगरानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि यह क्षेत्र पूर्व में भी हादसों और आपराधिक घटनाओं का गवाह रहा है।

Facebook



