Reported By: Komal Dhanesar
,Chhattisgarh Crime News/ IMAGE SOURCE : IBC24
भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी की खरी-खोटी सुनने से परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की चैटिंग भी साझा की थी और पत्नी पर तंत्र-मंत्र करने तथा उस पर साया होने का आरोप लगाया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है। कुछ दिनों पहले युवक किसी दूसरी महिला के साथ चला गया था। Bhilai News युवक की पत्नी ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद युवक वापस अपने घर लौट आया, जिसके बाद उसकी पत्नी ने पुरानी बातों को लेकर उसे खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। इसी बात से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या करने का फैसला लिया। आत्महत्या करने से ठीक पहले उसने अपनी पत्नी की सोशल मीडिया चैट्स फेसबुक पर पोस्ट कीं और दावा किया कि उसकी पत्नी तंत्र-मंत्र करती थी और उस पर साया था
मृतक ने फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की आगे जांच कर रही है।