Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai News/image Source: IBC24
भिलाई: Bhilai News: पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक युवती से चार महीने से छेड़खानी कर उसे परेशान करने औऱ् जान से मारने की धमकी देने वाले धर्म विशेष के युवक को पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते ही गिरफ्तार कर लिया है। वह युवक पिछले 4 महिने से लगातार छेड़खानी कर परेशान कर रहा था। जिससे तंग होकर युवती आज बजरंग दल के युवाओं के साथ थाने पहुंची थी और उसने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।
Bhilai News: बजरंग दल के पदाधिकारी ने बताया कि पहले तो उसे युवक ने युवती को प्रपोज किया और उसके साथ रिलेशन में रहने की बात करने लग। जब उसने मना कर दिया तो उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार मैसेज करता रहा । इससे तंग आकर युवती ने सारे अकाउंट पर उसे ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद उसे युवक ने उसकी सहेलियों को टारगेट करना शुरू किया। और हद उस वक्त हो गई, जब उस युवक ने कल रात अपने परिवार के साथ लौट रही उसे युवती को सड़क पर रोक कर जान से मारने की धमकी दी।
Read More : नाबालिग बेटी के भागने पर मां-बाप ने किया पिंडदान, पिता ने मुंडन कर जताया शोक, दृश्य देख हर कोई रह गया हैरान
Bhilai News: इन सारी घटना के बाद युवती ने अपने भाई के साथ मिलकर बजरंग दल के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आज बजरंग दल के साथी और वह युवती पुरानी भिलाई थाना पहुंचे। जहां पहुंचकर उसने अपनी आपबीती थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज को बताई। जिसके बाद थाना प्रभारी ने महिला पुलिस अधिकारी के जरिए उसका बयान दर्ज कर अपराध कायम किया। जिसके बाद तत्काल युवक को गिरफ्तार करने टीम भेजी और उसे शाम को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।