Bhilai News: गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा, फिर गुस्से में सनकी आशिक ने लिया खौफनाक बदला, अब सलाखों के पीछे

गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा, फिर गुस्से में सनकी आशिक ने लिया खौफनाक बदला...Bhilai News: Had a fight with girlfriend, then took horrific revenge

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 04:19 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 04:19 PM IST

Bhilai News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • गर्लफ्रेंड से झगड़े का निकाला खौफनाक बदला,
  • भिलाई में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 
  • आरोपी सनकी आशिक  साहिल गिरफ्तार,

भिलाई: Bhilai News: प्रेम-प्रसंग के चलते हुए विवाद ने एक निर्दोष युवक को अस्पताल पहुंचा दिया। अपनी गर्लफ्रेंड से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर एक अन्य युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह सनसनीखेज घटना भिलाई के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है।

Read More : Husband Killed Pregnant Wife: मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखता था पति, गर्भवती पत्नी ने रोका तो रची खौफनाक साजिश, क्राइम पेट्रोल देखकर दिया वारदात को अंजाम

Bhilai News: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी साहिल सोना अपनी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर नाराज़ था। गुस्से में आकर उसने बदला लेने की नीयत से अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर नीरज वर्मा नामक युवक को निशाना बनाया। दोनों ने नीरज पर पहले हाथ-मुक्कों से हमला किया और फिर चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल नीरज को सुपेला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

Read More : Smart Meter Bill: स्मार्ट मीटर बना स्मार्ट लूट का जरिया? बिल चार गुना बढ़ा, कलेक्ट्रेट में फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा, बोले- बिना बिजली के भी दौड़ रहा मीटर

Bhilai News: पीड़ित युवक के पिता अजय वर्मा ने पुरानी भिलाई थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नीरज द्वारा दिए गए हुलिए के आधार पर आरोपी साहिल सोना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस नाबालिग सहयोगी की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।

भिलाई प्रेम प्रसंग चाकू हमला मामले में "आरोपी कौन है"?

इस मामले में मुख्य आरोपी साहिल सोना है, जिसने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर नीरज वर्मा पर चाकू से जानलेवा हमला किया।

भिलाई प्रेम प्रसंग विवाद में "घायल युवक की हालत कैसी है"?

घायल युवक नीरज वर्मा को सुपेला के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसका इलाज जारी है।

"भिलाई प्रेम प्रसंग विवाद" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मुख्य आरोपी साहिल सोना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग साथी की तलाश जारी है।

"भिलाई प्रेम विवाद हमला" किस क्षेत्र में हुआ था?

यह घटना भिलाई के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हुई थी।

क्या "प्रेम प्रसंग विवाद" में पीड़ित की कोई भूमिका थी?

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित नीरज वर्मा का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था, वह केवल गुस्से और बदले की भावना का शिकार बना।