Publish Date - July 1, 2025 / 04:19 PM IST,
Updated On - July 1, 2025 / 04:19 PM IST
Bhilai News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
गर्लफ्रेंड से झगड़े का निकाला खौफनाक बदला,
भिलाई में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला,
आरोपी सनकी आशिक साहिल गिरफ्तार,
भिलाई: Bhilai News: प्रेम-प्रसंग के चलते हुए विवाद ने एक निर्दोष युवक को अस्पताल पहुंचा दिया। अपनी गर्लफ्रेंड से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर एक अन्य युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह सनसनीखेज घटना भिलाई के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है।
Bhilai News: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी साहिल सोना अपनी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर नाराज़ था। गुस्से में आकर उसने बदला लेने की नीयत से अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर नीरज वर्मा नामक युवक को निशाना बनाया। दोनों ने नीरज पर पहले हाथ-मुक्कों से हमला किया और फिर चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल नीरज को सुपेला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
Bhilai News: पीड़ित युवक के पिता अजय वर्मा ने पुरानी भिलाई थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नीरज द्वारा दिए गए हुलिए के आधार पर आरोपी साहिल सोना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस नाबालिग सहयोगी की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।
भिलाई प्रेम प्रसंग चाकू हमला मामले में "आरोपी कौन है"?
इस मामले में मुख्य आरोपी साहिल सोना है, जिसने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर नीरज वर्मा पर चाकू से जानलेवा हमला किया।
भिलाई प्रेम प्रसंग विवाद में "घायल युवक की हालत कैसी है"?
घायल युवक नीरज वर्मा को सुपेला के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसका इलाज जारी है।
"भिलाई प्रेम प्रसंग विवाद" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मुख्य आरोपी साहिल सोना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग साथी की तलाश जारी है।
"भिलाई प्रेम विवाद हमला" किस क्षेत्र में हुआ था?
यह घटना भिलाई के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हुई थी।
क्या "प्रेम प्रसंग विवाद" में पीड़ित की कोई भूमिका थी?
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित नीरज वर्मा का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था, वह केवल गुस्से और बदले की भावना का शिकार बना।