CGPSC Scam: CGPSC घोटाला मामले में सीबीआई ने की बड़ी कार्यवाही, आरती वासनिक और सुमित ध्रुव समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

CGPSC Scam: CGPSC घोटाला मामले में सीबीआई ने की बड़ी कार्यवाही, आरती वासनिक और सुमित ध्रुव समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 02:29 PM IST

CGPSC Scam/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • CGPSC घोटाले में सीबीआई का बड़ा खुलासा,
  • सीबीआई ने 5 आरोपियों को दबोचा,
  • आरती वासनिक और सुमित ध्रुव समेत 5 गिरफ्तार,

रायपुर: CG News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने CGPSC के पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और सुमित ध्रुव, जो कि डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित पीएससी के पूर्व सचिव के बेटे हैं को गिरफ्तार किया।

CGPSC Scam:  गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में निशा कोसले, दीपा आदिल, और जीवन किशोर ध्रुव शामिल हैं। सभी पांच आरोपी CGPSC परीक्षा में अनियमितताओं और घोटाले में शामिल पाए गए हैं। सीबीआई ने इनके खिलाफ जांच तेज कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

CGPSC Scam:  ये कार्यवाही सीबीआई द्वारा छत्तीसगढ़ में चल रही जांच के तहत की गई है इस मामले में अब तक कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं और मामले की गहन जांच जारी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इस बड़े घोटाले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है ।

इन्हे भी पढ़ें

CGPSC परीक्षा घोटाले में कौन-कौन आरोपी हैं?

CGPSC परीक्षा घोटाले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में "आरती वासनिक, सुमित ध्रुव, निशा कोसले, दीपा आदिल, और जीवन किशोर ध्रुव" शामिल हैं।

सीबीआई ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

सीबीआई ने "पाँच आरोपियों को गिरफ्तार" किया है और मामले की गहन जांच जारी रखी है।

किसे गिरफ्तार किया गया है जो डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित था?

"सुमित ध्रुव", जो कि डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित थे और पीएससी के पूर्व सचिव के बेटे हैं, को गिरफ्तार किया गया है।

CGPSC परीक्षा घोटाले की जांच किसने की है?

CGPSC परीक्षा घोटाले की जांच "सीबीआई" द्वारा की जा रही है।

अब तक इस मामले में कितनी गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं?

इस मामले में "कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियाँ" हो चुकी हैं और जांच अभी भी जारी है।