Bhilai Police Constable Suspend: डायल 112 के ड्राइवर-आरक्षक की बिगड़ी नियत.. बरामद 18 किलो में से छिपा दिया 6 किलो गांजा

जब यह मामला उजागर हुआ, तो जिला एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्राइवर और आरक्षक को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 06:51 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 06:51 PM IST

Bhilai Police Constable Suspend || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • डायल 112 के ड्राइवर और आरक्षक पर गांजा छिपाने का गंभीर आरोप लगा।
  • 18 किलो गांजा जब्त किया गया, लेकिन 6 किलो छिपाने की कोशिश की गई।
  • एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर गिरफ्तार किया।

Bhilai Police Constable Suspend: दुर्ग: इस्पात नगरी भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डायल 112 के ड्राइवर और आरक्षक पर गंभीर आरोप लगने के बाद एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों को पहले निलंबित किया गया और बाद में हिरासत में भी ले लिया गया।

Read More: Waqf Amendment Bill 2025: वक़्फ़ संशोधन बिल पर मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी.. TDP ने किया समर्थन का ऐलान, अब JDU पर नजरें..

क्या है मामला?

दरअसल, डायल 112 के ड्राइवर और आरक्षक पर गांजा छिपाने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर डायल 112 की टीम बताई गई लोकेशन पर गांजा बरामदगी के लिए पहुंची।

Bhilai Police Constable Suspend: मौके पर पहुंचकर आरक्षक ने 18 किलो गांजा जब्त किया, लेकिन उसके बाद ड्राइवर और आरक्षक की नीयत बदल गई। दोनों ने 18 किलो में से 6 किलो गांजा छिपा लिया और केवल 12 किलो की बरामदगी दिखाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की।

Read Also: Bank Holiday: अप्रैल में इतने दिनों तक नहीं होंगे बैंकों में काम, इस वजह से रहेंगे बंद, ​देखें छुट्टियों की लिस्ट 

एसपी ने की सख्त कार्रवाई

जब यह मामला उजागर हुआ, तो जिला एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्राइवर और आरक्षक को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पूरी घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

भिलाई में पुलिस कांस्टेबल को क्यों निलंबित किया गया?

ड्राइवर और आरक्षक पर 18 किलो में से 6 किलो गांजा छिपाने का आरोप है।

यह घटना किस इलाके में हुई?

यह घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है।

गांजा बरामदगी का मामला कैसे उजागर हुआ?

गुप्त सूचना के आधार पर जांच हुई, जिससे चोरी की गई मात्रा का खुलासा हुआ।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने क्या कार्रवाई की?

एसपी ने तत्काल ड्राइवर और आरक्षक को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया।

क्या इस मामले में आगे की जांच की जा रही है?

हां, पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।