Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai WhatsApp Fraud Case | Video Source | IBC24
This browser does not support the video element.
भिलाई: Bhilai WhatsApp Fraud Case: थोड़े से लालच में आकर लोग अक्सर अपनी जीवन भर की कमाई गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र से सामने आया है जहां एक व्यक्ति से सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट में निवेश का झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की गई। मामले की शिकायत 2023 में दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच के बाद आरोपी को दो साल बाद पटना से गिरफ्तार किया गया है।
Read More : Corona Case in Raipur : छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री, रायपुर में 41 साल का शख्स मिला पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Bhilai WhatsApp Fraud Case: मामला वर्ष 2017 का है जब भिलाई निवासी जसमिंदर सिंह की पहचान वाट्सएप के जरिए प्रेमजीत शर्मा नामक व्यक्ति से हुई। आरोपी ने जसमिंदर को नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट में निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलने का लालच दिया। आरोपी की बातों में आकर जसमिंदर ने अलग-अलग किश्तों में कुल 1 करोड़ 50 लाख रुपये उसे दे दिए। निवेश के बाद जब जसमिंदर ने मुनाफे की मांग की तो आरोपी ने नेपाल में भारी बारिश की बात कहकर भुगतान टाल दिया।
Read More : Jharkhand News: घर में मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Bhilai WhatsApp Fraud Case: कुछ समय बाद आरोपी ने कहा कि अब वही प्रोजेक्ट नाइजीरिया में शुरू किया गया है, लेकिन वहां भी मुनाफा मिलने की बात सिर्फ वादे तक सीमित रही। लगातार बहानेबाजी से परेशान होकर आखिरकार जसमिंदर ने वर्ष 2023 में स्मृतिनगर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। लंबे समय तक तकनीकी साक्ष्यों और लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने आखिरकार आरोपी प्रेमजीत शर्मा को बिहार की राजधानी पटना के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।