Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai News /Image Source : IBC24
भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई से महिला के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को पीड़िता के पति के दोस्तों ने अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Bhilai News मिली जानकारी के अनुसार यह घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता का पति धारा 307 के मामले में जेल में बंद है। जेल जाने से पहले पति ने अपनी पत्नी से कहा कि वह उसके दोस्तों के संपर्क में रहे। इस दौरान पति के एक दोस्त ने महिला की भाभी के जरिए उससे संपर्क किया और महिला को युवक का नंबर दिया। जान-पहचान होने के कारण युवक महिला के घर पहुंचा, जहाँ पहले से दूसरा दोस्त मौजूद था। दोनों ने एक-एक करके महिला के साथ यह अपराध किया और मौके से फरार हो गए।
Bhilai News घटना के बाद पीड़िता सीधे थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल उसकी चिकित्सा जांच कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी रामाराव, नकुल और महिला को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि संपर्क करवाने वाली महिला भी इस घटना में दोषी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।