CBI Raid in Chhattisgarh: CBI छापे के बीच भूपेश बघेल से मिले दीपक बैज.. लेकिन PCC चीफ ने क्यों की कथावाचक प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की मांग?

भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद दीपक बैज ने कहा कि "हमारी औपचारिक चर्चा हुई, जांच जारी है, और भूपेश बघेल पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं"। उन्होंने बताया कि "भूपेश बघेल के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है, वह पूरी तरह से ठीक हैं"।

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 04:33 PM IST

CBI Raid on Bhupesh Baghel in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 1. भूपेश बघेल के घर छापों पर दीपक बैज का हमला
  • 2. महादेव सट्टा एप को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल
  • 3. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील

CBI Raid on Bhupesh Baghel in Chhattisgarh : भिलाई: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने भिलाई पहुंचकर मीडिया से बातचीत की और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर हो रही जांच पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

Read More: Varun Sharma on One Nation One Election: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में उतरे एक्टर वरुण शर्मा, कहा –  मैं 2-3 महीने से.. 

दीपक बैज ने कहा कि 15 दिन पहले ईडी (ED) ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था, और अब सीबीआई (CBI) की रेड शुरू हो गई है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने जांच में सहयोग की बात कही थी, लेकिन उन्हें न तो कोई समन दिया गया और न ही कोई नोटिस भेजा गया।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अब सीबीआई का एपिसोड शुरू हो गया है, इसके बाद अगली एंट्री किसकी होगी? क्या अब NIA, EOW या इनकम टैक्स (IT) की कार्रवाई होगी?”

CBI Raid on Bhupesh Baghel in Chhattisgarh : दीपक बैज ने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बदले की राजनीति है और कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ लड़ रही है, इसलिए कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

महादेव सट्टा एप को लेकर सवाल

महादेव सट्टा एप को लेकर हो रही जांच पर भी दीपक बैज ने सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि “अगर सरकार कार्रवाई कर रही है, तो अब तक महादेव सट्टा एप बंद क्यों नहीं हुआ?” उन्होंने आरोप लगाया कि क्या भाजपा सरकार को इस एप से कमीशन मिल रहा है? उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार यह बताए कि महादेव सट्टा एप को लेकर उनकी सरकार बनने के बाद कितनी कार्रवाई हुई है?

सौरभ चंद्राकर पर भी उठाए सवाल

CBI Raid on Bhupesh Baghel in Chhattisgarh : दीपक बैज ने महादेव सट्टा एप से जुड़े सौरभ चंद्राकर के मामले पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार दावा कर रही है कि सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन वह वहां खुलेआम घूम रहा है, कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और प्रदीप मिश्रा के साथ जुड़ा हुआ है”। उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ में मौजूद कथावाचक प्रदीप मिश्रा से इस मामले में पूछताछ की जानी चाहिए।

Read Also: CM Rekha Gupta: सीएम के काफिले पर अचानक लगा ब्रेक, सड़क के बीचों-बीच रुकी गाड़ी, जानिए फिर क्या हुआ 

भूपेश बघेल का समर्थन

भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद दीपक बैज ने कहा कि “हमारी औपचारिक चर्चा हुई, जांच जारी है, और भूपेश बघेल पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं”। उन्होंने बताया कि “भूपेश बघेल के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है, वह पूरी तरह से ठीक हैं”। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की और कहा कि पार्टी इस राजनीतिक कार्रवाई के खिलाफ मजबूती से खड़ी है।

इस पूरे छापेमारी पर छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी प्रतिक्रिया देते हुए सत्तादल भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “इससे पहले उन्होंने (बीजेपी) उनके आवास पर ईडी भेजा था। आज सीबीआई भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई आवास पर आई है। आज उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में खलल डालने के लिए बीजेपी ने आज उनके आवास पर सीबीआई भेजी है। बीजेपी बौखला गई है क्योंकि वह राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही है।”