CG: इस जिले में 13 थाना प्रभारियों का तबादला, पांच SI भी इधर से उधर, SP ने जारी किया ट्रांसफर लिस्ट..

  •  
  • Publish Date - July 14, 2023 / 07:40 PM IST,
    Updated On - July 14, 2023 / 08:23 PM IST

Chhattigarh IPS Promotion today

दुर्ग: नए जिलों में तैनाती के बाद पुलिस अधीक्षक अपने जिलों की पुलिसिंग में कसावट लाने और क़ानून व्यवस्था को मजबूती देने के मकसद से लगातार मातहत अफसरों, कर्मचारियों का तबादला कर रहे है। (CG Police TI SI Transfer List 2023) इनमे ज्यादातर ऐसे अधिकारी शामिल है जो लम्बे वक़्त से सक ही जगह पर तैनात है।

इसी कड़ी में प्रदेश के वीआईपी जिले में शुमार दुर्ग में भी पुलिस अफसरों के तबादले का लिस्ट सामने आया है। एसपी शलभ सिन्हा की अनुशंसा पर जिले के 12 थाना प्रभारी और 5 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। (CG Police TI SI Transfer List 2023) सूची में अमलेश्वर समेत कई थानों के प्रभारियों को भी बदल दिया गया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें