Dharmantaran in Durg Chhattisgarh: दुर्ग में धर्मांतरण कराए जाने को लेकर देर रात हुआ जमकर हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल

Dharmantaran in Durg Chhattisgarh: दुर्ग में धर्मांतरण कराए जाने को लेकर देर रात हुआ जमकर हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 11:18 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 11:18 AM IST

Samastipur News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • दुर्ग के पद्मनाभपुर में धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल ने मचाया बवाल
  • चंगाई सभा के बहाने धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप
  • पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला, जांच जारी

दुर्ग: Dharmantaran in Durg Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र से एक बार फिर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आ रहा है। मामले में देर रात जमकर बवाल हुआ। बजरंग दल का आरोप है कि चंगाई सभा के नाम पर लोगोंं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। फिलहाल मामले में पद्मनाभपुर पुलिस जांच कर रही है।

Read More: Punjab Crackers Factory News: पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद भर भराकर गिरी बिल्डिंग, दबकर 5 मजदूरों की मौत, अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका?

Dharmantaran in Durg Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देर रात बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने से जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि इलाके के एक घर में चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी बजरंग दल को स्थानीय लोगों ने दी थी।

बता दें कि पद्मनाभपुर इलके में धर्मांतरण का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की है, लेकिन ऐसे मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

Read More: Unnatural Sex with Wife: शराब के नशे में पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स करता था पति, मना करने पर करता था मारपीट, अब हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

धर्मांतरण का मामला किस जगह सामने आया?

धर्मांतरण का मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है।

धर्मांतरण का मामला किस आधार पर सामने आया?

स्थानीय लोगों की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक घर में चंगाई सभा के बहाने धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

क्या धर्मांतरण का यह पहला मामला है?

नहीं, पद्मनाभपुर इलाके में इससे पहले भी धर्मांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं।

क्या धर्मांतरण के मामले में कोई पुलिस कार्रवाई हुई है?

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपों की पुष्टि के बाद कार्रवाई की जा सकती है।

क्या धर्मांतरण के लिए चंगाई सभा का उपयोग हो रहा है?

बजरंग दल का आरोप है कि चंगाई सभा के नाम पर ही धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसकी पुष्टि जांच के बाद हो सकेगी।