Publish Date - March 10, 2025 / 12:36 PM IST,
Updated On - March 10, 2025 / 12:36 PM IST
MP Congress leader on Vindhya Visit | Source : IBC24
HIGHLIGHTS
पोटिया स्थित द्वारिकापुरी राजेंद्र साहू के निवास पहुंचे ED के अधिकारी,
2 गाड़ियों में पहुंचे थे ED के अधिकारी,
घर के भीतर चल रही जांच, दस्तावेज खंगाले जा रहे,
दुर्ग : Durg ED Raid Upadate: दुर्ग के पोटिया क्षेत्र में स्थित द्वारिकापुरी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। ED के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर राजेंद्र साहू के निवास पहुंचे जहां उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। जांच के दौरान दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण कागजातों की जांच की जा रही है।
Durg ED Raid Upadate: इस कार्रवाई में ED अधिकारियों के साथ CRPF के महिला और पुरुष मिलाकर कुल 5 जवान भी मौजूद हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। जांच घर के भीतर जारी है, और अधिकारियों द्वारा संदिग्ध दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।
Durg ED Raid Upadate: इस मामले से जुड़े अन्य विवरणों का इंतजार किया जा रहा है। ED की यह कार्रवाई किस संदर्भ में की जा रही है इसका आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार यह आर्थिक अनियमितताओं या संपत्ति से जुड़े मामलों से जुड़ा हो सकता है।
ED आमतौर पर मनी लॉन्ड्रिंग, वित्तीय अनियमितताओं या संपत्ति से जुड़े मामलों की जांच करता है। हालांकि, इस मामले में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
"राजेंद्र साहू" कौन हैं और उनके खिलाफ क्या आरोप हैं?
राजेंद्र साहू के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन ED उनकी संपत्ति और वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है।
"CRPF के जवान" ED की कार्रवाई में क्यों मौजूद रहते हैं?
ED की छापेमारी या जांच के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CRPF जवानों को तैनात किया जाता है।
"ED अधिकारी" कितनी देर तक जांच कर सकते हैं?
ED की जांच की समय-सीमा का कोई निश्चित नियम नहीं है। यह जांच की जटिलता और आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
"ED की कार्रवाई" के बाद आगे क्या होगा?
अगर जांच में कोई अनियमितता मिलती है, तो ED आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर सकता है, जिसमें संपत्ति जब्ती या अन्य कानूनी कार्रवाई शामिल हो सकती है।