Painful death of father-in-law and daughter-in-law in Durg
दुर्ग: कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में बड़ा हादसा हुआ है। बिजली के झटके से दो लोगों की मौत हो गई है। बिजली की चपेट में आने से बहु और ससुर की मौत हुई है। कपड़े सुखाने के लिए लगाए गए तार से पहले बहू फिर ससुर की मौत हो गई है। (durg mein current se 2 sasur aur bahu ki maut) यह हादसा गंजपारा स्थित संतोष दरबार के पास हुआ है। मृतका बहु का नाम मंजू सोनकर और ससुर शेखर सोनकर है। हालांकि इस हादसे के बाद दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची गई है।
वही एक ही घर में दो-दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायमी की कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पीएम के लिए अस्पताल रवाना करने की तैयारी शुरू कर दी हैं।