Reported By: Akash Rao
,Durg Women Death News/Image Source: IBC24
दुर्ग: Durg Women Death News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में दो महिलाओं की नसबंदी के दौरान मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण आमाशय में पानी भर जाना बताया गया है। वहीं जांच समिति की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि लगाई गई इंजेक्शन और दवाओं में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं थी।
अब पूरे मामले में आगे की कार्यवाही टेक्निकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगी। तीन दिन पहले दुर्ग के बजरंग नगर निवासी पूजा यादव और सिकोला भाटा निवासी किरण यादव को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। किरण यादव की डिलीवरी के बाद नसबंदी की प्रक्रिया की गई थी जबकि पूजा यादव केवल नसबंदी के लिए भर्ती थीं।
Durg Women Death News: दोनों महिलाओं की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाया था। इस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच समिति का गठन किया था। बताया गया कि उस दिन कुल 9 महिलाओं की नसबंदी की गई थी जिनमें से बाकी 7 महिलाएं स्वस्थ हैं।