Reported By: Komal Dhanesar
,Flower Show Bhilai
दुर्ग: अगले महीने 4 फरवरी को होने वाले राज्य के सबसे पुराने और सबसे बड़े फ्लावर शो के लिए भिलाई का मैत्री गार्डन सजकर तैयार है। पहली बार मैत्री बाग में दो दिन का फ्लावर शो रखा गया है ताकि पर्यटकों को कोई दिक्कत ना हो।
बीएसपी हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डीजीएम डॉक्टर एनके जैन ने बताया कि गार्डन में आने वाले लाखों पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ऑनलाइन टिकट स्टॉल भी बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां पर कई ऐसे सरप्राइज झांकियां भी रखी गई है जो फ्लावर शो के दिन आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके साथ ही विशाल रंगोली और पानी ने बनी रंगोली खास होगी।
बता दे की मैत्री गार्डन में होने वाली कई प्रतियोगिताओं में राज्य भर से लोग शामिल होते हैं और यह सबसे पुराना और भव्य फ्लावर शो है। मैत्री गार्डन में फ्लावर शो की तैयारी का जायजा आईबीसी 24 की संवाददाता ने।