Congress Rally In Delhi / Image Source : IBC24
Congress Rally In Delhi नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को लेकर आज कांग्रेस की रैली आयोजित की गई। इस रैली में देश भर के कांग्रेस के सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस रैली के जरिए पार्टी देश में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर अपने अभियान को और तेज़ करेगी। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाषण देंगे। साथ ही महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
Congress Rally In Delhi बता दें कि, इस अभियान में छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस के 5000 कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सहित सभी कांग्रेस विधायक इसमें शामिल हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाए हैं।
LIVE: ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली | रामलीला मैदान, नई दिल्ली। https://t.co/x8ciZARLY2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 14, 2025
Congress Rally In Delhi कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन का मकसद चुनावी प्रक्रियाओं में कथित अनियमितताओं की ओर राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करना और मतदाताओं के नाम हटाने के मामले में अधिकारियों से जवाबदेही तय करना है। पार्टी नेतृत्व ने कहा है कि यह आंदोलन लोकतंत्र की रक्षा करने और देश भर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के व्यापक अभियान का हिस्सा है।