MLA Rikesh Sen is Headline Seeker? छपास रोग से पीड़ित हैं विधायक रिकेश सेन? किसने दिया पार्क में बैठे प्रेमी जोड़े को हड़काने का अधिकार? बनाते फिरते हैं वीडियो | Make Video Everywhere for Highlights in Media

MLA Rikesh Sen is Headline Seeker? छपास रोग से पीड़ित हैं विधायक रिकेश सेन? किसने दिया पार्क में बैठे प्रेमी जोड़े को हड़काने का अधिकार? बनाते फिरते हैं वीडियो

MLA Rikesh Sen is Headline Seeker? छपास रोग से पीड़ित हैं विधायक रिकेश सेन? किसने दिया पार्क में बैठे प्रेमी जोड़े को हड़काने का अधिकार? बनाते फिरते हैं वीडियो

Edited By :   Modified Date:  April 22, 2024 / 05:52 PM IST, Published Date : April 22, 2024/5:18 pm IST

रायपुर: MLA Rikesh Sen is Headline Seeker? रिकेश सेन…जी हां ये वही विधायक हैं जिनका वीडियो आपको आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। कभी वो अधिकारियों को हड़काते नज़र आते हैं तो कभी खुद ही पेट्रोलिंग करने निकल जाते हैं। आज तो हद ही हो गई, जब उन्होंने एक पार्क में रेड मार दी, वो भी इसलिए क्योंकि गार्डन में कपल्स के खुलेआम रोमांस करने की शिकायत मिल रही थी। लेकिन यहां रिकेश सेन को कपल्स उल्हा जवाब दे दिया और फिर गरमा गया ओयो रूम्स का मुद्दा। युवतियों ने रिकेश सेन से ओयो रूम्स को वापस खुलवाने की मांग कर डाली।

Read More: CG Crime: प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, महीने भर पहले दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा

MLA Rikesh Sen is Headline Seeker? दरअसल नेहरू गार्डन के आस-पास रहने वालों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि गार्डन में कपल्स का जमावड़ा लगा रहता है। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर रिकेश सेन ने मौके पर दबिश दी तो दो-तीन जोड़े गार्डन में बैठे नजर आए। गार्डन में पहुंचकर रिकेश सेन सीधे कपल्स के पास पहुंचे और उनसे संवाद ​किया, लेकिन यहां बैठे प्रेमी जोड़ो ने तो विधायक महोदय को ही ज्ञान दे डाला।

Read More: दिव्यांग अभ्यार्थियों ने पीएचई विभाग कार्यालय के बाहर जमकर किया हंगामा, CM मोहन और विभागीय मंत्री से की ये मांग…

गार्डन में बैठे एक कपल से जब विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि यहां क्या कर रहे हो तो उन्होंने बताया कि वो यहां बात करने आए हैं। विधायक को जवाब देते हुए युवक ने कहा कि क्या करें…आप ने तो ओयो बंद करवा दिया, जाएं तो कहां जाएं? इतना सुनते ही रिकेश सेन थोड़े तमक गए और कहा कि ओयो बंद करा दिए तो क्या यहां चले आओगे? टाइम पास करना है तो ऐसा नहीं होता कि किसी के घर के सामने आकर टाइम पास करोगे।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : अब तो गुरु की बहू ने भी छोड़ा भूपेश का साथ, भाजपा में हुई शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

वहीं दूसरे कपल ने कहा कि कम से कम हमारे लिए पार्क तो छोड़ दीजिए जहां हम बात कर सकें। हमारे लिए तो कम से कम ओयो खुलवा दीजिए लोग आपके नाम से डरते हैं, यहां तक दारू पीने के लिए भी डरते हैं और तो और दोस्त यार हमारे साथ घूमने के लिए डरते हैं। हमको हमारी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए सोचना पड़ता है, प्राइवेट प्लेस ही नहीं मिलता।

Read More: CG Lok Sabha Chunav 2024: अभिनेता के बाद अब नेता बने छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने थामा बीजेपी का दामन

वहीं तीसरे कपल से जब विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि यहां क्या कर रहे तो युवती ने कहा कि ओयो तो हर जगह आप बंद करवा दिए हैं तो हम कहां जाएं। फिर युवक ने कहा कि हम जाएं तो कहां जाएं, पुलिस से जितना डर नहीं उतना तो आप से डर रहता है। आप हर जगह आ जाते हो। आप तो कपल को परेशान कर रहे हैं। वहीं, इस दौरान युवती से जब विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि ये क्या होता है प्यार मोहब्बत तो उसने कहा कि सदियों से प्यार मोहब्बत चलते आ रहा है, कितने सालों से चला आ रहा है। आखिर हम जाएं तो ​कहां जाएं। इतना सब सुनने के बाद विधायक रिकेश सेन ने कपल को प्याार से समझाया और घर भेज दिया।

Read More: Municipal Corporation Scam: नगर निगम में 28 करोड़ रुपए का घोटाला, पुलिस ने इन आरोपियों पर किया 10 हजार का इनाम घोषित…

लेकिन इस पूरे मामले में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर विधायक रिकेश सेन को दरोगा बनने का अधिकारी किसने दिया? क्या लोग अब पार्क में बैठकर बातचित भी नहीं कर सकते हैं? क्या सिर्फ शिकायत के आधार पर आप किसी को पार्क में बैठने से मना कर देंगे? वो भी सिर्फ इसलिए कि वो बिना शादी किए पार्क में बैठकर बातें कर रहे हैं। क्या विधायक रिकेश सेन को भरतीय संविधान में दिए गए अधिकारों की परवाह नहीं है? सवाल ये भी कि विधायक रिकेश सेन छपास रोग से पीड़ित हैं और उन्हें मीडिया में छाए रहने का शौक है और सिर्फ चंद विवरशिप के लिए जगह-जगह वीडियो बनाते फिरते हैं?

Read More: BJP Mukesh Dalal wins Lok Sabha Election : 400+ का सपना देख रही भाजपा का खुला खाता, इस सीट पर मतदान से पहले BJP प्रत्याशी की हुई जीत, जानिए कैसे हुआ ये खेला

अगर भारत के संवैधानिक नियमों पर नज़र डालें तो किसी भी पब्लिक प्लस में अगर कोई लड़का लड़की बातचीत करते बैठे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती है, जब तक वो आपत्तिजनक हालत में न हों। भाई आखिर भारतीय संविधान भी तो आवाजाही की स्वतंत्रता का अधिकार देता है, जिसके त​हत भारत किसी भी नागरिक को अपने पसंद, पहनने, घूमने, रहने और खाने की आजादी देता है।

Read More: Crime News : जिला पंचायत अध्यक्ष का पति निकला चोर, फिल्म डायरेक्टर के घर से जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो