Water Supply Interruption Notice Today || Image- Unicef file
Water Supply Interruption Notice Today: दुर्ग: भिलाई नगर निगम क्षेत्र में आज और कल (दो दिन) पानी की सप्लाई नहीं होगी। 77 MLD फिल्टर प्लांट के पंप हाउस में लगे कॉमन मैनीफोल्ड पाइप में रिसाव हो गया है। पाइप की मरम्मत का काम आज से शुरू हो गया है, जो दो दिन तक चलेगा।
Water Supply Interruption Notice Today: इस कारण जोन क्रमांक 1, 2, 3 और 4 के क्षेत्रों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। निगम ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का संरक्षण करें और जरूरी काम के लिए पानी पहले से संग्रहित कर लें।