Reported By: Akash rao madne
,Durg News / Image Source: IBC24
Durg News: दुर्ग: दुर्ग में हुड़दंगियों पर पुलिस की सख्त कार्यवाई लगातार जारी है। ताज़ा मामला देर रात सड़क पर यातायात बाधित करते हुए जन्मदिन का केक काटने से जुड़ा है। वायरल वीडियो में देखा गया कि युवकों ने मोटरसाइकिल की सीट पर केक रखा और उसे लोहे के हथियार से काटते हुए सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। इससे न केवल ट्रैफिक बाधित हुआ, बल्कि राहगीरों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा।
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और फुटेज के आधार पर संबंधित आरोपियों की पहचान की। जांच पूरी होने पर पुलिस ने अंकित कुरील, अशोक मालापुरे, प्रेम चंद्राकर समेत दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि सड़क पर अवैध तरीके से भीड़ जुटाना, यातायात बाधित करना और हथियारों का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों ने युवाओं से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक और अवैध स्टंट से बचें तथा सार्वजनिक स्थानों पर कानून-व्यवस्था का पालन करें।
इन्हे भी पढ़ें:-