मदरसों में दी जाती है आतंकवाद बढ़ाने की शिक्षा, बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन का बड़ा बयान
BJP co-incharge Nitin Nabin : नितिन नबीन ने कहा कि, मदरसे में बम और गोली बारूद की चर्चा होती है। मदरसों में आतंकवाद कैसे बढ़े इसकी शिक्षा
BJP co-incharge Nitin Nabin
रायपुर : BJP co-incharge Nitin Nabin : भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए हुए बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नबीन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मदरसे में बम और गोली बारूद की चर्चा होती है। मदरसों में आतंकवाद कैसे बढ़े इसकी शिक्षा दी जाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मदरसों की शिक्षा पर बात करना बेमानी होगी। हमारी परंपरा गुरुकुल की रही है। गुरुकुल की जो शिक्षा होती है उसको आगे बढ़ाना चाहिए।
भाजपा के सभी मोर्चों की होगी संयुक्त बैठक
BJP co-incharge Nitin Nabin : बता दें कि, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। दो दिवसीय दौरे के दौरान ओम माथुर और नितिन नबीन भाजपा के सभी मोर्चों की संयुक्त बैठक लेंगे। इन बैठकों में सभी मोर्चा के प्रभारी, अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे। बैठक में सभी मोर्चा प्रमुखों के साथ कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी और इसके बाद कल प्रदेश कार्यालय में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी।

Facebook



