Patiala News | Photo Credit: IBC24 File Photo
बीजापुर: छत्तीसगढ़ में माओवाद को बस्तर में काबिज हुए और चार दशक से माओवाद को समाप्त करने के लिए यूं तो लगातार सैकड़ों ऑपरेशन हुए। कई जवानों ने अपनी शहादत दी। कई आदिवासियों की हत्या हुई। कई माओवादी मारे भी गए। लेकिन अब तक हमेशा हर ऑपरेशन को कई मुठभेड़ों को बताया जाता था कि ये बड़ी मुठभेड़ है। ऐतिहासिक सफलता है। लेकिन अब जाकर आज एक सबसे बड़ी और ऐतिहासिक सफलता पुलिस के हाथ लगी है। क्योंकि आज माओवादियों के संगठन के जो सबसे शीर्ष स्तर के नेता हैं बसव राजू जो कि सेक्रेटरी हैं। उन्हें इस मुठभेड़ में मारा गया है। बताया जा रहा है कि सेन्ट्रल कमेटी के मेंबर केशव राव उर्फ बसव राजू पर करोड़ो रुपये का इनाम घोषित था।
वहीं इस मुठभेड़ में 3 जवानों के घायल होने की खबर भी है। जिन्हें बीजापुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि तीनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बता दें कि नारायणपुर में DRG जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन जारी है, सुबह से रुक रुक कर मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही थी। यहां पर बड़े नक्सली कमांडर रुपेश के फंसे होने की संभावना जताई गई है। बड़े नक्सली कमांडर संभवतः रूपेश वही है जिसके नाम से नक्सलियों की ओर से लगातार चिट्ठियां आ रही हैं। हालाकि अभी नक्सलियों की पहचान होना शेष है। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।