किसानों ने सड़कों पर फेंका 200 रुपए किलो वाला टमाटर! बोले- अब पौधों को भी उखाड़ फेंकेंगे..जानें वजह

अचानक से टमाटर का रेट कम होने से किसान मायूस हो गए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे करें तो आखिर क्या करें। वही आपको हैरानी होगी यह देखकर कि जब किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंका तो कुछ लोग उसे बिनने भी आ गए और उसे अपने साथ लेकर घर भी चले गए।

  •  
  • Publish Date - October 12, 2023 / 04:48 PM IST,
    Updated On - October 12, 2023 / 04:48 PM IST

Farmers threw tomatoes in road: बलरामपुर। कभी बंदूक से हो रही थी टमाटर की पहरेदारी लेकिन अब टमाटर का दाम नहीं मिलने से किसान इस कदर परेशान हैं कि अब उसी टमाटर को सड़कों पर फेंक रहे हैं। मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का है, जहां मंडी में टमाटर का दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने आज टमाटर को सड़क पर फेंक दिया।

बता दें कि इस इलाके में टमाटर की बंपर पैदावार होती है,हाल ही में एक समय ऐसा था कि टमाटर का रेट 200 से ढाई सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था, कम रेट हुआ था तो भी 100-120 प्रति किलो के रेट से किसानों को इसका दाम मिल रहा था लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं की मार्केट में इसका दाम 3 से 4 रुपए प्रति किलो बिक रहा है किसान इससे बेहद परेशान हैं और उनका कहना है कि जो लागत उनकी इसकी खेती में लगी है वह भी निकल नहीं पा रहा है, जिससे वह बेहद परेशान हैं। इसी कारण से उन्होंने टमाटर को सड़क पर फेंक दिया है और उसके पौधों को भी उखाड़ फेंकेंगे।

read more:  अटलांटा हवाई अड्डे पर महिला ने पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला किया, गिरफ्तार

अचानक से टमाटर का रेट कम होने से किसान मायूस हो गए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे करें तो आखिर क्या करें। वही आपको हैरानी होगी यह देखकर कि जब किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंका तो कुछ लोग उसे बिनने भी आ गए और उसे अपने साथ लेकर घर भी चले गए। जाहिर है कि पांच दस रुपए में लोग खरीद नहीं रहे लेकिन फ्री में मिले तो उसे सड़क से भी उठाने में गुरेज नहीं है।

read more: Ashok Nagar News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा , गरीब किसान से ऐसेे कर रहा था पैसों की डिमांड