बलरामपुर: Rajpur Nagar Panchayat जिले के राजपुर में लोकार्पण समारोह में नगर पंचायत सीएमओ और नगर पंचायत उपाध्यक्ष के बीच जमकर विवाद हुआ। गोठान निर्माण को लेकर शुरू हुई बहसबाजी मारपीट तक जा पहुंची। गनीमत रही कि एसडीएम, तहसीलदार और थानेदार के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ।
Rajpur Nagar Panchayat नगर पंचायत के सीएमओ राजेश कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपाध्यक्ष लगातार नगर पंचायत के अधिकारियों से तमीज से बात नहीं करते हैं।
वहीं उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल ने कहा कि सीएमओ का व्यवहार सही नहीं है। बता दें कि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष और सीएमओ फॉरेस्ट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वहीं पर दोनों में विवाद हुआ।