Richa Jogi
मुंगेली : FIR against Richa Jogi : मरवाही उपचुनाव में फर्जी जाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के मामले में जिला जाति छानबीन समिति ने ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली के सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। संतराम नेताम के द्वारा आपत्ति के बाद जिला जाति छानबीन समिति ने ऋचा जोगी के प्रमाण पत्र को उच्च छानबीन समिति को जांच के लिए भेज था जिसको उच्च समिति ने खारिज कर दिया था।
FIR against Richa Jogi : इसके बाद जिला अनुसूचितजाति व जनजाति छानबीन समिति के अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र को फर्जी पाया और ऋचा रुपाली पिता प्रवीण राज साधु के खिलाफ सामाजिक प्रस्थिति प्रमाणीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कराया है जिस पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।