Wife Killed Husband In Ambikapur: पहले खिलाई नींद की दवाई, फिर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, पत्नी की हैवानियत जान पुलिस भी रह गई हैरान

Wife Killed Husband In Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 12:49 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 12:50 PM IST

Wife Killed Husband In Ambikapur/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।
  • । इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
  • पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अंबिकापुर: Wife Killed Husband In Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें: Dr. Bhimrao Ambedkar Abhayaranya: मध्‍यप्रदेश को मिला 25वां अभयारण्‍य.. संविधान निर्माता के नाम से जाना जाएगा ये वनक्षेत्र, सीएम ने किया ऐलान 

पुलिस ने शुरू की जांच

Wife Killed Husband In Ambikapur: मिली जानकारी के अनुसार, लुंड्रा थाने के बकनाकला में एक पत्नी ने अपने पति को भारी मात्रा में नींद की दवाई खिला दी। इसके बाद महिला ने पाने पति के हाथ और पेअर बांध दिए। हाथ-पैर बाँधने के बाद महिला ने दुप्पटे से अपने पति का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। महिला ने इस पूरी घटना को अपनी बच्ची के सामने अंजाम दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, महिला का किसी और युवक के साथ प्रेम प्रसंग था और इसी के चलते महिला ने यह भयानक कदम उठाया है।