CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 18 से अधिक घायल
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 18 से अधिक घायल
Road Accident In Punjab/Image Credit: IBC24 File Photo
- केशकाल के बड़ेडोंगर में सवारी गाड़ी पलटी
- बलौदाबाजार के अमेरा गांव में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई
- पलारी में बाइक पेड़ से टकराई
केशकाल/बलौदाबाजार: CG Road Accident छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
CG Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला केशकाल के बड़ेडोंगर के दिगानार मोड़ का है। जहां एक सवारियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग से अधिक घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं दूसरा हादसा बलौदाबाजार जिले का है। यहां अमेरा गांव में एक तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक में जाकर घुस गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। इसके अलावा पलारी थाना क्षेत्र के छेरकाडीह के पास एक बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



