Team of 35 elephants damaging the crops of farmers
बलरामपुर, छत्तीसगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हाथियों का दल सक्रिय होने से लोग में दहशत में आ गए हैं। वन विभाग ने मंगलवार देर रात 250 लोगों को पंचायत भवन और हॉस्टल में शिफ्ट कराया है।
पढ़ें- फुंडहर कोविड केयर सेंटर फिर होगा शुरू, 250 बेड की रहेगी व्यवस्था.. मंगलवार को 1059 नए संक्रमित मिले
ये सभी लोग लुरगी और कनकपुर गांव के हैं। वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने आधी रात को पूरे गांव को खाली कराया है।
पढ़ें- मुंबई आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य
बता दें झारखंड से आए 12 हाथियों का दल ग्रामीण इलाकों में डेरा जमाया हुआ है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण डरे हुए हैं।