पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम भूपेश बघेल पर लगाया गंभीर आरोप, सोनिया गांधी का कहा ATM

Former Chief Minister made serious allegations against CM Bhupesh Baghel, Sonia Gandhi said ATM

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

raman singh made serious allegations against CM Bhupesh Baghel: रायपुर ; छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक बयानबाजी जारी है। बीते मंगलवार को प्रदेश में करीबन 40 अफसरों के घरों में ED ने छापे मारी की है। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल सोनिया गांधी के ATM है। जिस पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि, रमन सिंह अपने आरोप पर तथ्य पेश करें। तथ्य पेश नहीं करने पर रमन माफी मांगे। अगर रमन माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: Transfers in education department: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले, बदले गए कई जिलों के DEO, सैकड़ों BEO का भी ट्रांसफर..देखें लिस्ट

ED के छापेमारी को लेकर रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान

raman singh made serious allegations against CM Bhupesh Baghel: बता दें कि मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के 40 अफसरों के घरों में ED ने छापेमारी की है। जो की अभी तक चल रही है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा ने कि कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया गया है । कलेक्टर द्वारा कलेक्ट किये गए पैसे का उपयोग प्रदेश की भलाई की जगह चुनाव में खर्च किये जा रहे है। रमन सिंह ने आगे कहा ये हजारों करोड़ का खेल है। वसूली करके असम और हिमाचल प्रदेश में पैसे भेजे जाते हैं।