Shailesh Pandey Received Threat: कांग्रेस के पूर्व विधायक को मिली धमकी, पत्नी के फोन पर आया कॉल, मांगी 20 लाख रुपए की फिरौती

Shailesh Pandey Received Threat: कांग्रेस के पूर्व विधायक को मिली धमकी, पत्नी के फोन पर आया कॉल, मांगी 20 लाख रुपए की फिरौती

Shailesh Pandey Received Threat | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धमकी भरा कॉल पूर्व विधायक की पत्नी के फोन पर आया
  • 20 लाख की फिरौती, बेटी को उठाने की धमकी
  • सकरी थाना में मामला दर्ज

बिलासपुर: Shailesh Pandey Received Threat जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व विधायक को उनके फोन पर धमकी भरा कॉल मिला है। बताया जा रहा है कि कॉल उनकी पत्नी के नंबर पर आया। जिसमें 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इस घटना के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है।

Read More: Gupt Navratri 2025: कल से होगी गुप्त नवरात्रि की शुरुआत, यहां देखें क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 

Shailesh Pandey Received Threat मिली जानकारी के अनुसार, मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। जहां पूर्व विधायक शैलेश पांडेय को धमकी भरा कॉल आया है। हैरानी की बात ये है कि ये कॉल उनके फोन में नहीं बल्कि उनकी पत्नी के फोन पर आया है। इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर परिचित की बेटी को उठाने की बात भी कही है। इस कॉल के बाद अब पूर्व विधायक के घर में हडकंप मच गया है।

Read More: Amit Jogi Arrested: अमित जोगी के साथ गिरफ्तार हुए सैकड़ों समर्थक, अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी को लेकर दे रहे थे धरना

धमकी के बाद पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने इसकी शिकायत सकरी थाने में में दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और कॉल ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि शैलेश पांडेय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। वे बिलासपुर के पूर्व विधायक है।

शैलेश पांडेय को धमकी कब और कैसे मिली?

शैलेश पांडेय को धमकी भरा कॉल उनकी पत्नी के नंबर पर मिला, जिसमें फिरौती मांगी गई और एक लड़की को अगवा करने की धमकी दी गई।

धमकी का मामला किस थाना क्षेत्र का है?

यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है, जहाँ पूर्व विधायक ने शिकायत दर्ज कराई है।

धमकी देने वाले ने कितनी फिरौती मांगी है?

कॉल करने वाले ने ₹20 लाख की फिरौती की मांग की है।