Cheated in the name of job placement, accused arrested after 7 years

नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख की ठगी, 7 साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख की ठगी, 7 साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी Cheated in the name of job placement, accused arrested after 7 years

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : August 3, 2022/8:28 am IST

Cheated in the name of job placement: कबीरधाम। कबीरधाम जिले की कुंडा थाना पुलिस ने इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी मुंगेली जिला के फास्टलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोसमतरा का रहने वाला है। अपने आप को नेताओं का करीबी बताकर 2015 में ठगी की थी, लेकिन पैसा देने के बाद भी न ही नौकरी लगी न पैसा वापस मिला।>>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक सहित हॉस्टल प्रभारी पर एफआईआर दर्ज, शिकायत पर जुड़ी थी 7 सदस्यीय जांच टीम 

आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल कुंडा थाना अंतर्गत गाँव के युवक में रिपोर्ट दर्ज कराए थे कि 2015 में पीडब्ल्यूडी विभाग में इंजीनियर के पद पर वैकेंसी निकली थी, जिसपर आरोपी जलेश्वर टण्डन ने नौकरी लगाने का दावा किया, जिसके लिए 17 लाख लगने की बात कही। पीडित ने 17 लाख नगद दे भी दिया, लेकिन नौकरी नहीं लगी।

Read more: कैसे करें पैसों की कमी को दूर, ये उपाय भर सकती है आपकी झोली, यहां जानें कैसे 

Cheated in the name of job placement: नौकरी न लगने पर पैसा वापस मांगा गया लेकिन सिर्फ 5 लाख रुपए ही वापस किये गए। कई बार सम्पर्क करने के बाद भी आरोपी पैसों के लिए घुमाता रहा। तब कुंडा थाना में मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर जलेश्वर टण्डन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें