fraud of more than 16 crores in Axis Bank RAIPUR 7 accused arrested

बड़ी खबर: एक्सिस बैंक में फर्जी चेक बुक से 16 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, 2 बैंक मैनेजर सहित 7 लोग गिरफ्तार, 5 राज्यों में पुलिस ने बिछाई जाल

Fraud NEWS : पुलिस ने रायपुर के एक्सिस बैंक में हुए 16 करोड़ 40 लाख की धोखाधड़ी मामले में दो बैंक मैनेजर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 26, 2022/12:08 am IST

रायपुर । Fraud NEWS :  पुलिस ने रायपुर के एक्सिस बैंक में हुए 16 करोड़ 40 लाख की धोखाधड़ी मामले में दो बैंक मैनेजर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये ठगों में दो आरोपी तेलंगाना के हैं…पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 84 लाख 95 हजार की नगदी भी जब्त की है…. दरअसल, दो दिन पहले ही मुजगहन थाना में एक्सीस बैंक के कलस्टर हेड बी आनंद ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि छत्तीसगढ़ राज्य कृर्षि मंडी बोर्ड के बैंक खाते से सतीश वर्मा, चंद्रभान सिंह व गुलाम मुस्तफा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी चेक बुक के माध्यम से करीब 60 करोड़ रूपए अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कराए थे।

यह भी पढ़ें : Male contraceptive: बिना कंडोम और नसबंदी के परिवार नियोजन कर सकते हैं पुरुष, सिर्फ करना होगा ये काम 

इतनी बड़ी मात्रा में करोड़ो की ठगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बारीकी से जांचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये। तकनीकी आधार पर पुलिस ने एक्सिस बैंक के एकाउंट से आरोपियों के खातों में रुपये ट्रांसफर किये गये एकाउंट नंबर का मिलान कर बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की गई…पूछताछ के बाद सायबर सेल और क्राइम की टीम को अहम जानकारी मिली, जिसके बाद एक विशेष टीम बनाकर हैदराबाद से 2 और रायपुर से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया…

यह भी पढ़ें  :  ये कैसा रस्म: बेडशीट पर खून नहीं, मतलब दुल्हन कुंआरी नहीं…सुहागरात पर वर्जिनिटी टेस्ट के नाम पर कैसे-कैसे घिनौना खेल 

दो बैंक मैनेजर ने दिया अंजाम

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कोटक बैंक के मैनेजर गुलाम मुस्तफा और एक्सीस बैंक के मैनेजर संदीप रंजन दास के साथ मिलकर इस ठगी की घटना को अंजाम दिए थे। इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड तेलगांना निवासी सत्यनारायण वर्मा और सांई प्रवीण रेड्डी दोनों आरोपी खुद को शासकीय विभाग में अच्छी पहचान वाला बताते थे और दोनो ही बैंक मैनेजर बनकर मंडी बोर्ड में अधिकारियो से मिलकर एक्सीस बैंक में खाता खुलवाया और इसी दौरान मंडी बोर्ड की चेकबुक फर्जी तरीके से हासिल करके फर्जी लेटरपेड से पत्र जारी कर सारे पैसे कई अलग-अलग बैंको में ट्रांसफर करने के लिए कहा…

इन राज्यों में पुलिस रवाना

Fraud NEWS :  इसके बाद बैंक को मंडी बोर्ड के असली लेटर मिलने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ तो बैंक ने जांच के बाद पुरे फर्जीवाडे की शिकायत पुलिस में की….मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस ठगी की घटना में और भी लोगों के शामिल होने की जानकारी है…पुलिस की टीम इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बैंगलोर और अन्य राज्य के लिए रवाना हुई है और जल्द इस फर्जीवाडे के अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें  : कक्षा 6वीं के छात्र ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाला सेक्सी वीडियो, हिल गया ग्रुप, बच्चे के खिलाफ FIR दर्ज 

और भी है बड़ी खबरें…