Reported By: Farooq Memon
,Gariaband Accident News| Photo Credit: IBC24
Gariaband Accident News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 15 लोग घायल हो गए। वहीं, इस हादसे में 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, छट्टी कार्यक्रम से परिवार लौट रहा था तभी ये हादसा हुआ।
दरअसल, छट्टी के कार्यक्रम में ग्राम बोरसी के लोग गरियाबंद के देवभोग के पास स्थित कोकड़ीमाल गांव रिश्तेदारी में गए थे। यहां भोजन करने के उपरांत वापसी के समय कड़ी मालगांव होते हुए अपने गांव के लिए वापसी कर रहे थे। तभी काश नाले पर रात में ड्राइवर को मोड समझ में नहीं आया, जिसके चलते बोलोरो पिकअप वाहन नदी में पलट गई। इस हादसे में वाहन में सवाल सभी 15 लोग घायल हो गए। वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
Gariaband Accident News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची। लेकिन, इस समय हादसे को काफी देर हो गया था। हालांकि, नगर के जागरूक युवकों ने गरियाबंद से 6 किलोमीटर दूर पहुंचकर समस्त घायलों को विभिन्न वाहनों के माध्यम से गरियाबंद अस्पताल लाकर उनका समुचित इलाज करवाया।