Gariaband News: कॉलेज के सामने ऐसा काम कर रहे थे ये लोग, किसी ने कर दी पुलिस को खबर, दो लोग पहुंचे सलाखों के पीछे

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देवभोग पुलिस ने अवैध हीरे की बिक्री करने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 22 नग हीरे, एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई

  • Reported By: Farooq Memon

    ,
  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 09:45 PM IST

Gariaband News:

HIGHLIGHTS
  • गरियाबंद में देवभोग पुलिस ने अवैध हीरे के दो तस्करों को पकड़ा।
  • आरोपियों के पास से 22 नग हीरे, मोबाइल फोन और बाइक बरामद
  • खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गरियाबंद :छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में देवभोग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।अवैध हीरे को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को देवभोग पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने मौके से 22 नग हीरे के साथ एक मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

22 नग हीरे एक साथ बरामद

Gariaband News जानकारी के अनुसार दो युवक आईटीआई कॉलेज के सामने अवैध हीरे को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। तभी देवभोग पुलिस को मुखबिर ने इसकी सुचना दी। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध हालत में अवैध रूप से रखे हीरो के साथ उन्हें गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से 22 नग हीरा बरामद हुआ, जब्त सामान की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवक हीरों को ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में थे।

सक्रिय हीरा तस्करों में हड़कंप

Gariaband News पुलिस ने दोनों को खनिज अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों आरोपियों की पहचान खीर सिंह मांझी जो ग्राम झूलेनबर थाना चांदाहांडी (उड़ीसा) का निवासी है वही दूसरा आरोपी हरीशंकर नेताम है जो पायलीखण्ड जुगाड जिला गरियाबंद का निवासी है।
फ़िलहाल देवभोग पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय हीरा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

इन्हे भी पढ़ें:

बरामद हीरों की कीमत कितनी है?

लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई का प्रभाव क्या पड़ा?

इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय हीरा तस्करों में हड़कंप मच गया और अवैध कारोबारियों को चेतावनी मिली।

आरोपियों की पहचान क्या है ?

अधिकारियों के अनुसार आरोपियों में खीर सिंह मांझी (ओड़िशा) और हरीशंकर नेताम (गरियाबंद) शामिल हैं।