Gariaband School Bee Attack: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में मधुमक्खियों ने अचानक किया हमला, कई छात्र-छात्राएं घायल, अस्पातल में भर्ती
छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में मधुमक्खियों ने अचानक किया हमला...Gariaband School Bee Attack: Bees suddenly attacked this school in Chhattisgarh
Gariaband School Bee Attack | Image Source | IBC24
- छात्र-छात्राओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला,
- हमले में स्कूली छात्र-छात्राएं घायल,
- कदलीमुड़ा स्कूल का मामला,
गरियाबंद: Gariaband School Bee Attack: जिले के कदलीमुड़ा स्कूल में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में कई स्कूली छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
कैसे हुआ हादसा?
Gariaband School Bee Attack: जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में लगे एक पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता था। किसी कारणवश मधुमक्खियां अचानक आक्रामक हो गईं और बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों ने बचने की कोशिश की लेकिन कई छात्र-छात्राएं मधुमक्खियों के डंक का शिकार हो गए।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
Gariaband School Bee Attack: मधुमखियों के डंक से घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को अधिक डंक लगे हैं। स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना देकर तुरंत बच्चों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

Facebook



