Publish Date - June 6, 2025 / 03:42 PM IST,
Updated On - June 6, 2025 / 03:42 PM IST
Gariyaband Accident News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
गरियाबंद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा,
तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई,
एक मजदूर की मौत, तीन गंभीर घायल,
गरियाबंद: Gariyaband Accident News: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाइवे 130 सी के बारूका मोड़ के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
Gariyaband Accident News: मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में कुल सात मजदूर सवार थे जो केबल बिछाने का कार्य पूरा कर पोंड से गरियाबंद लौट रहे थे। बारूका मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया जिससे यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
Gariyaband Accident News: घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।