Gariyaband Collector Viral Video: ‘ज्यादा होशियारी मत दिखाओ’, जनदर्शन में ग्रामीणों पर भड़के कलेक्टर साहब, अब जनता ने उठाई हटाने की मांग, वीडियो वायरल
Gariyaband Collector Viral Video: 'ज्यादा होशियारी मत दिखाओ', जनदर्शन में ग्रामीणों पर भड़के कलेक्टर साहब, अब जनता ने उठाई हटाने की मांग, वीडियो वायरल
Gariyaband Collector Viral Video/Image Source: IBC24
- जनदर्शन में कलेक्टर का ग्रामीणों पर फूटा गुस्सा,
- फरियाद लेकर पहुंचे थे ग्रामीण,
- होशियारी मत दिखाओ- कलेक्टर,
राजिम: Gariyaband Collector Viral Video: कलेक्टर जनदर्शन के दौरान कलेक्टर और फरियादियों के बीच तीखी बहस हो गई। कलेक्टर भगवान सिंह उइके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे ग्रामीणों को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। कलेक्टर साहब आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय कह रहे हैं ज़्यादा होशियारी मत दिखाओ सबूत लेकर आओ। अब कलेक्टर साहब किस चीज़ का सबूत मांग रहे हैं।
Gariyaband Collector Viral Video: ये तस्वीरें गरियाबंद कलेक्टोरेट की हैं जहां अपनी पीड़ा लेकर पाण्डुका के ग्राम सरकड़ा के ग्रामीण मंगलवार को जनदर्शन में पहुँचे थे। मगर यहाँ उन्हें उम्मीदों की जगह झिड़की मिली, यानी फटकार। कलेक्टर भगवान सिंह उइके ग्रामीणों पर भड़कते नजर आए। वीडियो में वे कहते दिखे होशियारी मत दिखाओ सबूत लेकर आओ। वीडियो वायरल होते ही लोगों में ग़ुस्सा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस तालाब से वर्षों से निस्तारी होती आ रही थी वह 1960 में बना था। उन्हें कभी पता ही नहीं चला कि यह तालाब कब वहाँ के मालगुज़ार की हो गई और अब उसे कृषि भूमि में तब्दील कर निजी मुनाफ़े के लिए पाट दिया गया है। अब उस ज़मीन पर हेचरी बनाई जा रही है। 70–80 साल पुराने इस तालाब में अब बदबू फैल रही है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। गांव के लोगों के पास नहाने, धोने और निस्तारी के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है।
Gariyaband Collector Viral Video: सरकड़ा गांव के ग्रामीणों की मांग है कि तालाब को दोबारा निस्तारी योग्य बनाया जाए। लेकिन जनदर्शन में जिस तरह से उन्हें टाल दिया गया, उसने लोगों का भरोसा तोड़ दिया है। वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अब जनता की आवाज़ सुनने के लिए जनदर्शन ही एकमात्र रास्ता रह गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर को हटाने की मांग तक कर डाली है। इस पूरे घटनाक्रम पर कलेक्टर का कहना है कि उनके बयान को भ्रामक रूप से प्रसारित किया गया है और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। वहीं, इस मामले में क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने कहा है कि मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इसकी जानकारी मिली है। वे ग्रामीणों से बात करेंगे और जिले के कलेक्टर से भी चर्चा कर शिकायत पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें
- पति के साथ जेठानी का अवैध संबंध, शक में पत्नी ने दशहरे की रात उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
- नशे में धुत युवक-युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा! ढाबे पर देर रात की अभद्रता, फिर लड़कियों ने पुलिस को दे डाली कपड़े उतारने की धमकी
- 4 साल तक हाथ के बल उल्टे चलकर 3500 KM की नर्मदा परिक्रमा, बाबा की तपस्या देख हर कोई रह गया दंग, धर्मराज पुरी महाराज की अकल्पनीय यात्रा

Facebook



