Reported By: Neeraj Kumar Sharma
,Jewellery shop theft, image source: ibc24
Rajim News: राजिम के नवापारा में हुई बड़ी चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। (Jewellery shop theft CCTV video) फुटेज में नकाबपोश दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित करीब 1 करोड़ रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है।
बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात गोबरा-नवापारा थाना क्षेत्र की है। (Jewellery shop theft CCTV video) घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। (Jewellery shop theft CCTV video) चोरी की इस बड़ी वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में धार्मिक नगरी राजिम के नवापारा इलाके में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। (Jewellery shop theft CCTV video) अज्ञात चोरों ने एक आभूषण दुकान में धावा बोलकर लाखों रुपये के आभूषण और नकद की चोरी कर दी।
चोरी की वारदात का अंदाज़ा लगाते हुए पता चला कि चोरों ने ज्वेलरी शॉप से लगभग 1 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण और नकद चुरा लिए। इसमें 90 ग्राम सोना, 40 किलो चांदी और 2 लाख रुपये नकद शामिल हैं। (Jewellery shop theft CCTV video) गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की इस दुकान में चोर बेसमेंट के रास्ते से प्रवेश कर पूरे सामान पर हाथ साफ कर गए। शॉप के मालिक जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने अंदर की हालत देखकर हैरान रह गए। घटना की सूचना तुरंत गोबरा नवापारा थाना को दी गई। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर दल-बल के साथ जांच शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-