Sandhya Sahu Suicide Case: छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने आखिर क्यों की आत्महत्या? संध्या साहू की मौत से उठे कई सवाल, कॉल डिटेल्स से खुलेगा राज!

Sandhya Sahu Suicide Case: छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने आखिर क्यों की आत्महत्या? संध्या साहू की मौत से उठे कई सवाल, कॉल डिटेल्स से खुलेगा राज!

  • Reported By: Farooq Memon

    ,
  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 09:15 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 09:15 PM IST

Sandhya Sahu Suicide Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल संध्या साहू ने की आत्महत्या,
  • वेटलिफ्टिंग की चमकती प्रतिभा ने ली अंतिम सांस,
  • संध्या साहू की मौत से उठे कई सवाल,

गरियाबंद: Sandhya Sahu Suicide Case:  जिले के छुरा क्षेत्र की वेटलिफ्टिंग चैंपियन, ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से मशहूर संध्या साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संध्या ने बेहद कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी और वह 13 जुलाई को पाटन में होने वाले नेशनल सेलेक्शन ट्रायल की तैयारी कर रही थी।पुलिस का कहना है कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

Read More : Jabalpur Rape News: घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह

Sandhya Sahu Suicide Case:  संध्या ने 2020 में वेटलिफ्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी और पांच वर्षों में छह राज्य स्तरीय और चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। उसने चार स्वर्ण पदक सहित कुल छह मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।कोच और मैनेजर के अनुसार, संध्या की प्रतिभा और आत्मविश्वास इतना मजबूत था कि उसकी मौजूदगी में कई राज्यों के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा से कतराते थे।

Read More : Satkunda Waterfall Viral Video: सतकुंडा झरने में बहा युवक, कई फीट तक पानी में घिसटता दिखा, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Sandhya Sahu Suicide Case:  गरियाबंद के एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स मिलने के बाद ही लगाया जा सकेगा।संध्या की असमय मृत्यु केवल एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि गरियाबंद जिला ही नहीं पूरे प्रदेश और देश के लिए एक होनहार प्रतिभा की क्षति है।

संध्या साहू कौन थीं?

"संध्या साहू" छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की रहने वाली एक होनहार वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी थीं, जिन्हें 'गोल्डन गर्ल' के नाम से जाना जाता था।

"संध्या साहू आत्महत्या" की घटना कब और कहां हुई?

यह दुखद घटना गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र में संध्या साहू के घर पर घटी। उन्होंने 8 जुलाई 2025 को आत्महत्या कर ली।

"संध्या साहू आत्महत्या" के पीछे क्या कारण बताया जा रहा है?

अभी तक "संध्या साहू आत्महत्या" के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आ सकेगा।

क्या "संध्या साहू आत्महत्या" मामले की जांच हो रही है?

हां, "संध्या साहू आत्महत्या" मामले की जांच गरियाबंद पुलिस द्वारा की जा रही है। एडिशनल एसपी ने जांच को आगे बढ़ाने की पुष्टि की है।

"संध्या साहू आत्महत्या" से जुड़ी कोई साजिश या मानसिक दबाव की बात सामने आई है क्या?

फिलहाल किसी साजिश या मानसिक उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।