CG News: 4-5 अगस्त को बंद रहेंगे सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल बंद करने का भी आदेश जारी

All Anganwadi centers will remain closed on August 4-5

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 08:36 PM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 08:36 PM IST

All Anganwadi centers will remain closed on August 4-5: पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण कई जगहों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पेंड्रा जिले में ज्यादा बारिश के कारण आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक सभी आंगनबाड़ी केंद्र 4-5 अगस्त को बंद रहेंगे। कलेक्टर की अनुमति के बाद जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी ने यह आदेश जारी किया गया है। इसके पहले आज ही जिला कलेक्टर ने दो दिनों तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। उत्तर क्षेत्र सरगुजा के अलावा मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में नदी नाले पूरे उफान पर है। बात करे वनांचल के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की तो यहाँ भी नदी-नाले पूरे वेग से बह रहे हैं। ऐसे में जिले के स्कूलों का सम्पर्क भी रहवासी इलाकों से लगभग कट गया है। बच्चों को स्कूल जाने में हो रही असुविधा और संभावित खतरे को देखते हुये जिला कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी प्री प्राइमरी से लेकर HSS कक्षा 12वीं तक के सरकारी स्कूलों को आगामी दो दिनों 4 अगस्त से 5 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है।

read more: CM Bhupesh Baghel ने पूरा किया अपना वादा, CG की बेटी को बड़ी उपलब्धि

read more: DA Hike : प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! बढ़ाया गया 9% महंगाई भत्ता, सैलरी में हुआ इजाफा