Pendra Suicide News: पेंड्रा में पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर दी जान.. पेड़ पर लटकती दिखी लाश तो फ़ैल गई इलाके में सनसनी

राजेश सुमन ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजन, करीबी, सहयोगी और सहकर्मियों से पूछताछ कर सकती है।

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 11:39 AM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 11:39 AM IST

Pendra Panchayat Sachiv Suicide || Image- shortpedia file

HIGHLIGHTS
  • पंचायत सचिव राजेश सुमन ने की आत्महत्या
  • दारसागर गांव में मिला सचिव का शव
  • आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

Pendra Panchayat Sachiv Suicide: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में एक पंचायत सचिव के आत्महत्या की हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सचिव के शव को जब्त कर आत्महत्या के कारणों की जाँच शुरू कर दी है। सचिव का शव एक पेड़ पर लटकते हालत में बरामद किया गया है।

READ MORE: Raigarh Fake Transfer Order: रायगढ़ से कोरबा का फर्जी ट्रांसफर आर्डर.. NHM के इस संविदा कर्मचारी का कांड जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Pendra Panchayat Sachiv Suicide: घटना भालूमाड़ा के दारसागर ग्राम की बताया जा रही है। मृतक पंचायत सचिव का नाम राजेश सुमन है। वह सेमदर्री ग्राम में पदस्थ था। बहरहाल राजेश सुमन ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजन, करीबी, सहयोगी और सहकर्मियों से पूछताछ कर सकती है।

प्र1: आत्महत्या करने वाले सचिव का नाम क्या है?

मृतक पंचायत सचिव का नाम राजेश सुमन था।

प्र2: यह घटना कहाँ की है?

घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दारसागर ग्राम की है।

प्र3: पुलिस अब क्या कर रही है?

पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ करेगी।